Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी की हालत गंभीर, ऑक्सीजन सपोर्ट पर

Kesrinath Tripathi

लखनऊ। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें संजय गांधी पीजीआई के पल्मोनरी मेडिसिन के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के साथ ही डायबिटीज व हॉर्ट की समस्या है।

पूर्व राज्यपाल के कोरोना संक्रमित होने पर बीते एक जनवरी को पीजीआई में भर्ती किया गया था। 30 जनवरी को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन अगले दिन उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इस पर दोबारा उन्हें संस्थान में भर्ती कराया गया है। जांच के दौरान फेफड़ों में संकमण का पता चला है। चिकित्सकों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

पटना हाईकोर्ट जिला जज भर्ती प्री-परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां करें चेक

11 फरवरी को उन्हें अधिक ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ी है। इस पर पल्मोनरी विभाग के आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। एसजीपीजीआई के मीडिया प्रभारी ने बताया कि चिकित्सकों की टीम बनाकर पूर्व राज्यपाल की निगरानी की जा रही है।

Exit mobile version