Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लूटे गये 40 लाख के माल से लदे ट्रक सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार

arrested

arrested

फिरोजाबाद थाना रामगढ़ पुलिस ने जहरखुरानी कर लूटे गये करीब 40 लाख के माल से लदे ट्रक को सोमवार की रात्रि को बरामद किया है। पुलिस ने ट्रक को लूटने वाले व माल को ठिकाने लगाने मे सहयोग करने वाले चार अभियुक्तों को दो पिकअप गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि 30 अगस्त को विशू सिंह शेखावत द्वारा सूचना दी गयी कि बालाजी गुड्स कैरियर ट्रांसपोर्ट की गाड़ी में फर्नीचर का माल लादकर ड्राइवर धर्मवीर चला था। जिसके द्वारा सूचना दी गयी कि उसे कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर कुछ लोग कंटेनर लूट ले गये है। सूचना पर कंटेनर मे लगे जीपीआरएस को चेक किया तो उसकी अन्तिम लोकेशन रैपुरा रोड थाना रामगढ़ क्षेत्र की आयी है। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि लूटे गये ट्रक की खोजबीन शुरू की गई तो देखा कि एक ट्रक अजय-विजय फैक्ट्री रैपुरा रोड पर एकान्त में खड़ा है और जिसमें से कुछ लोग सामान उतारकर वही खड़ी दो पिकअप लोडर गाड़ियों में लाद रहे है जिन्हें देखकर पीड़ित ने बताया कि यही मेरा ट्रक है जिसे आज ड्राइवर धर्मवीर से लूटा गया है।

तत्काल थानाध्यक्ष रामगढ़ हरवेंद्र मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ दबिश देकर वहा मौजूद चार लोगों रहीश खां पुत्र शाकिर हुसैन निवासी नगला बरी थाना रामगढ़, समीर अन्सारी पुत्र शकील अंसारी निवासी मोहल्ला बगिया थाना दक्षिण, मोहर सिंह पुत्र यादराम कश्यप निवासी सत्य नगर थाना उत्तर व नेम सिंह पुत्र लज्जाराम निवासी मोहल्ला कबीर नगर थाना उत्तर को पकड़ कर लूटा गया ट्रक व मैक्स पिकअप व को सम्पूर्ण माल सहित बरामद कर लिया।

एसएसपी ने बताया कि अभियुक्तों से की गई पूछताछ से ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रक को पकड़े गये अभियुक्त समीर अन्सारी का भाई मुशीर अंसारी अपने दो अन्य साथियों के साथ लूटकर लाया है। जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना में अन्य शामिल अभियुक्त पर भी कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version