फिरोजाबाद थाना शिकोहाबाद पुलिस ने रविवार को कार सवार एक महिला सहित 04 अभियुक्तों को भारी मात्रा में गांजा सहित गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी शिकोहाबाद उदयवीर सिंह मलिक पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर नौशहरा पुल के पास से चार अभियुक्तों सन्तोष लिमा पुत्र काशापाती लिमा निवासी ग्राम राबा थाना अडवा जिला गजपति उड़ीसा, शंकर लाल गोस्वामी पुत्र रामेश्वर लाल गोस्वामी निवासी रानी सति मन्दिर के पास, थाना रतन नगर, जिला चुरू राजस्थान, पिलवा वरधान पुत्र कशतानतीनी वरधान निवासी विक्रमपुर मण्डी मीरा थाना नौहला घाट जिला गजपति उड़ीसा, दीपना वरधान पुत्री सुकान्त वरधान निवासी विक्रमपुर मण्डी मीरा थाना नौहला घाट जिला गजपति उड़ीसा को गिरफ्तार किया है।
जिनके कब्जे से 40 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।