गाजियाबाद। साइबर सैल तथा थाना इंदिरापुरम पुलिस ने सोमवार को चार शातिर ठगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। ये ठग लोगों को सस्ता लोन देने का लालच देकर लोन एप डाउनलोड कराते थे।
इसके बाद उनकी फोटो और वीडियो को एडिट करके अश्लील फोटो बनाकर बदनाम करने वाले की धमकी देकर ठगी करते थे।
पुलिस अधीक्षक अपराध दीक्षा शर्मा ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि यह एक संगठित गिरोह है तथा इसका जाल पूरे देश मे फैला हुआ है। इस गिरोह के खिलाफ 21 एफआईआर दर्ज हैं।
आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग अपने फरार साथियों के साथ मिलकर रेंट एग्रीमेंट बनवाकर उसी के आधार पर अपने व अपने साथियों के आधार कार्ड मे अपना पता बदलवाते हैं। इसके बाद उसी आधार पर बैंकों में फर्जी खाता खोल लेते हैं।
गिरफ्तार (Arrested) आरोपितों के नाम मोहित, सुनील कुमार यादव तथा विराम गंगवार व फुरकान उर्फ सोनू हैं। इसके कब्जे से आधार कार्ड, मोबाइल फोन, पहचान पत्र आदि बरामद किए गए हैं