फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री चलाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये है। वही थाना मटसेना पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
थाना उत्तर प्रभारी संजीव कुमार दुबे पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर अभियुक्त लखपत पुत्र अजमेरी वंजारा निवासी भीकनपुर सांखनी, थाना फरिहा को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया है।
वही, थाना मटसेना प्रभारी अन्जीश कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर सूचना पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तगण शिवा उर्फ छिंगा पुत्र ओमशरन कुशवाह, ज्ञानी पुत्र बड़ेलाल व गुड्डू पुत्र पंछीलाल कुशवाह निवासीगण हलपुरा थाना मटसैना को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास है।