उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले के छावनी थाने की पुलिस और बदमाश के बीच हुए मुठभेड़ मे एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुठभेड़ के बाद तीन और अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के छावनी थाना क्षेत्र के तालागांव बजरिया मे दो जून को एक ग्राहक सेवा केन्द्र के संचलाक से मोटर साइकिल पर सवार तीन अज्ञात बदमाशो ने 2 लाख 25 हजार रूपया लूट लिया था। जांच के लिए पुलिस टीम लगायी गयी थी।
बुधवार की भोर मे जमोलिया से बजरिया जाने वाले मोड़ पर पुलिस द्वारा चेकिंग किया जा रहा था कि इस बीच एक बदमाश सूरज कुमार आया जब पुलिस उसे रोकने का प्रयास करने लगी तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। पुलिस ने घेराबन्दी करके बदमाश सूरज को गिरफ्तार कर लिया है। जवाबी फायरिंग मे सूरज कुमार के पैर मे गोली लग जाने से वह घायल हो गया।
उत्तर प्रदेश में खेत-तालाब योजना के तहत अब तक 17883 तालाबों का निर्माण
उन्होने बताया कि मुठभेड़ के बाद लूट कांड मे शामिल प्रदीप कुमार,विरेन्द्र जायसवाल तथा रवि शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। चारो अभियुक्तो के विरूद्व मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। इसके बाद इनके विरूद्व गैगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही किया जायेगा।