Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस मुठभेड़ में चार अंतरजनपदीय शराब तस्कर गिरफ्तार

liquor smuggler

liquor smuggler

जौनपुर। जिले के गौराबादशाहपुर थाना पुलिस ने पिलखनी पोखरा के पास मुठभेड़ (Police Encounter) में चार अंतरजनपदीय शराब तस्करों (inter-district liquor smugglers) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। इनमें से एक पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं चार अन्य भागने में सफल हो गए। मौके से 200 लीटर अवैध शराब, शराब पैक करने के उपकरण, बोतल, ढक्कन, रैपर, गांजा, अवैध पिस्टल व कारतूस व वाहन बरामद हुए।

एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार ने बताया पुलिस टीम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पिलखिनी पोखरा तिराहा के पास कुरेथू की तरफ से संदिग्ध वाहन आते दिखे। रोकने का इशारा करने पर चालक व वाहन सवार उतरकर खेत में भागने लगे।

अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह के पांच सदस्यों को एसटीएफ ने दबोचा

सरेंडर करने के लिए कहने पर फायर करने लगे। हेड कांस्टेबल संदीप कुमार सिंह बाल-बाल बच गए। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने फायरिंग की। पैर में गोली लगने से उमेश कुमार उर्फ मुन्ना निवासी उदपुर हीरामनपुर थाना सिंधोरा जिला वाराणसी घायल होकर गिर पड़ा। उसके तीन अन्य साथियों को भी पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। चार फरार हो गए। घायल अपराधी को प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। फरार अपराधियों की शिनाख्त कर ली गई है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

पुलिस मुठभेड़ में अवैध शराब तस्कर घायल, साथी गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधियों में अखिलेश कुमार उर्फ पिंटू निवासी सुरैला थाना गौराबादशाहपुर, सूरज गौड़ निवासी खूरशू थाना देवगांव जिला आजमगढ़, उमेश कुमार उर्फ मुन्ना के अलावा शुभम दुबे निवासी केरांव थाना जलालपुर हैं। फरार अपराधियों में प्रशांत दुबे उर्फ सौरभ निवासी केरांव, सूरज सिंह निवासी नहौरा थाना, धनंजय उर्फ पुच्चू निवासी लोहगाजर और श्रीधर सिंह निवासी लोहगाजर थाना जलालपुर हैं।

शराब तस्करों ने चेकिंग के दौरान सिपाही पर चढ़ाई कार, हालत गंभीर

इनके विरुद्ध जिले व आसपास के जनपदों में विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। बरामद वाहनों में मारुति स्विफ्ट डिजायर, होंडा सिटी व मारुति सुजुकी है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अवध नाथ यादव, एसआइ राम शंकर पांडेय, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार सिंह, अशोक कुमार यादव, विनोद कुमार यादव, सुधीर कुमार राय, गुलाब चंद यादव, कांस्टेबल कुमार यादव, काशीनाथ यादव रहे।

Exit mobile version