शाहजहांपुर। थाना खुटार पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बीती रात करीब दो बजे चेकिंग के दौरान पचास लाख की शराब पकड़ी है। इस दौरान चार अन्तर राज्यीय तस्कर भी गिरफ्तार (Arrested) किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शुक्रवार को बताया कि थाना खुटार पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बिजौरा बिजुरिया मोड़ के पास से एक कंटेनर और कार को रोककर तलाशी ली। वाहनों से अरुणाचल प्रदेश मार्का करीब पचास लाख रुपये कीमत की शराब बरामद हुई है। 55 नकली क्यूआर कोड भी बरामद हुआ है।
एसपी ने बताया कि आरोपी चंडीगढ से शराब लाकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करने वाले थे। यहां पर उन्हें शराब की अच्छी कीमत मिलती है। वाहन सहित माल को जब्त कर अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।