बिहार के गया जिले के डुमरिया के जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में चार हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने घटनास्थल से चार नक्सलियों के शव समेत तीन एके 47 राइफल और एक इंसास रायफल बरामद किया है। एनकाउंटर के बाद जवानों द्वारा पूरे इलाके की सघन तलाशी ली जा रही है।
चार साल की मासूम से रेप के आरोपी को मात्र 55 दिन में मिली उम्रकैद की सजा
मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की 205वीं बटालियन द्वारा इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान डुमरिया के मौनबार जंगलों में छिपे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों का घेरा कसने पर उन्हें निशाना बनाकर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की।
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है, उनके नाम हैं- अमरेश भोक्ता, शिव पूजन, श्रीकांत भुइयां और उदय पासवान।