Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CRPF से मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, तीन AK-47 व इंसास रायफल बरामद

naxalites encounter

naxalites encounter

बिहार के गया जिले के डुमरिया के जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़  हुई है। इस एनकाउंटर में चार हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल  ने घटनास्थल से चार नक्सलियों के शव समेत तीन एके 47 राइफल और एक इंसास रायफल बरामद किया है। एनकाउंटर के बाद जवानों द्वारा पूरे इलाके की सघन तलाशी ली जा रही है।

चार साल की मासूम से रेप के आरोपी को मात्र 55 दिन में मिली उम्रकैद की सजा

मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की 205वीं बटालियन द्वारा इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान डुमरिया के मौनबार जंगलों में छिपे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों का घेरा कसने पर उन्हें निशाना बनाकर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की।

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है, उनके नाम हैं- अमरेश भोक्ता, शिव पूजन, श्रीकांत भुइयां और उदय पासवान।

Exit mobile version