ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में अल्पसंख्यक हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। देश में आएदिन हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला किशोरगंज जिले के भैराब शहर की है, जहां पर एक हिंदू परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी गयी है। मरने वालों में दो बच्चे और एक गर्भवती महिला भी शामिल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भैराब शहर के एक अपार्टमेंट में एक हिंदू परिवार के चार लोग मृत पाए गए। मरने वालों की पहचान 32 वर्षीय जॉनी बिस्वास, उनकी गर्भवती पत्नी और उनके दो बच्चों के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस ने बुधवार को हत्या (Murder) का मामला दर्ज किया।
हालांकि, पुलिस प्रशासन इस सामूहिक हत्याकांड को आत्महत्या साबित करने में जुटा है। पुलिस का दावा है कि जॉनी ने अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। इस मामले में जांच की जा रही है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।
गौरतलब है कि पूर्व पीएम शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद उनकी पार्टी के समर्थकों और हिंदू अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। लोगों को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस अभी तक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह असफल नजर आ रहे हैं। शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी सहित चरमपंथी समूह सक्रिय होने की बात कही जा रही है।