यूपी एसटीएफ ने घुमन्तू पारदी गैंग के 50-50 हजार रुपये के दो इनामी अभियुक्त सब्बीत और गिर्राज उर्फ गिरोज सहित चार अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। ये बदमाश लोगों के घरों में चोरी की वारदात करता था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों सब्बीत, गिर्राज उर्फ गिरोज, समर उर्फ देवा व पुनीत हैं। इनके पास से 2 तमंचे 315 बोर, कारतूस 2 अवैध चाकू, कटर, प्लास, पेचकश, लोहे की रॉड व स्कूटी डीएल-12एसएफ-9039 बरामद हुई। इन सभी की गिरफ्तारी नोएडा स्थित मेट्रो स्टेशन सेक्टर 101 सेक्टर 49 थानाक्षेत्र से की गयी है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यालय, एसटीएफ, लखनऊ द्वारा घुमन्तू समुदाय के अपराधिक गिरोह के अपराधियों के विरूद्व कार्रवाई एवं ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगायी गयी थी। अभिसूचना संकलन के दौरान सूचना मिली कि घुमन्तू अपराधिक जाति का पारदी गैंग, जो देशभर में घूम-घूम कर लोगों के घरों में घुसकर अपराधिक वारदात करता है, नोएडा के थाना-49 क्षेत्र में अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए आया हुआ है, जिनमें इनामियॉ अपराधी भी है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की और चारों अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
एनआरसी-सीएए के बलवे में फरार इनामी आरोपी को STF ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्त पारदी घूमन्तू जनजाति से हैं जो पूरे देश में घूम-घूम कर रात्रि में कटर व पेचकश की मदद से ग्रिल खोलकर, दरवाजा तोड़कर जेवरात एवं नकदी व अन्य कीमती सामान चोरी करते हैं और जिन कमरों में गृहस्वामी या परिवार के अन्य सदस्य सो रहे होते हैं उन कमरों की बाहर से कुण्डी लगा देते हैं। प्राय: यह लोग ज्यादातर ऐसे क्षेत्रों में चोरियॉ करने जाते हैं जहॉ रात्रि में हल्का अंधेरा या सूनसान स्थान होता है तथा घरों में घुसने से पहले घरों में कंकड़-पत्थर फेंककर यह पता लगा लेते हैं कि घर में कोई जाग तो नहीं रहा है।
पूछताछ में यह बात भी प्रकाश में आयी कि 50 हजार रुपए का इनामियॉ गिरफ्तार अभियुक्त सब्बीत का बहनोई गजेन्द्र वर्ष-2016 से फरीदाबाद हरियाणा की जेल में बन्द है, जहॉ सब्बीत एवं गजेन्द्र की पत्नी जेल में गजेन्द्र से मिलने जाते थे। जिस समय गजेन्द्र फरीदाबाद की जेल में निरूद्ध था उसी समय जेल में गिरफ्तार अभियुक्त दिल्ली निवासी पुनीत भी बन्द था और इन दोनोे की मुलाकात फरीदाबाद जेल में ही हुई थी और तभी से अभियुक्त पुनीत पारदी गैंग से जुड़ गया था। पुनीत जेल से छूटने के बाद दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र में पारदी गैंग के साथ मिलकर अपराधिक घटनाएं कर रहा था। अभियुक्त पुनीत का मुख्य कार्य पारदी गैंग के लिए घरों को चिन्हित करना और गैंग को वाहन उपलब्ध कराते हुए घटनाओं में सम्मिलित रहना था।