तेल व्यापारी से हुई लूट के मामले में बाबूगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पुलिस ने लूटे गए 3.75 लाख रुपये, एक कार और दो तमंचे बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि थाना बाबूगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पार इन चारों बदमाशों ने तेल व्यापारी से 3.75 लाख रुपये लूटना स्वीकार किया है।
बदमाशों ने अपने नाम जनपद बुलन्दशहर निवासी राजीव उर्फ चाचा, जनपद गाजियाबाद निवासी सुनील गुर्जर, तहसील गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम सलौनी निवासी अर्जुन उर्फ राकेश और ग्राम होशियार पुर गढ़ी निवासी मंजीत उर्फ मोनू यादव बताए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों से लूटे गए 3.75 लाख रुपये, एक कार और दो तमंचे बरामद किए हैं।
उल्लेखनीय है कि मोहल्ला श्रीनगर निवासी तेल व्यापारी सुशील कुमार पाटिया मंडी पर सुशील ट्रेडिंग कम्पनी के माध्यम से तेल का व्यापार करते हैं। दो दिसम्बर को उनका मुनीम प्रमोद गढ़मुक्तेश्वर बेचे गए माल का भुगतान लेकर आ रहा था।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार सवार नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर मुनीम से 3.50 लाख रुपये लूट लिए थे। कम्पनी के स्वामी ने इस सम्बन्ध में थाना बाबूगढ़ में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लगभग एक सप्ताह तक लुटेरों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण व्यापारियों में काफी आक्रोश था। व्यापारी संगठनों ने हापुड़ बन्द करने की चेतावनी भी प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को दे रखी थी।