मेरठ। परतापुर पुलिस ने गाड़ियों से दवाई चोरी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की गई दवाईयां बरामद हुई है।
परतापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दिल्ली रोड बिजली बम्बा बाईपास से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान फिरौज पुत्र अब्दुल हमीद निवासी लिसाड़ी रोड आरा मशीन वाली गली तारापुरी, गुलफाम पुत्र शमशाद अली निवासी मेबगढी मजीद नगर थाना लिसाड़ी गेट और साजिद पुत्र बाजिद निवासी इत्तफाक नगर मस्जिद के पास थाना लिसाड़ी गेट है।
ये बदमाश सड़क किनारे खड़ी हुई गाड़ियों के तिरपाल काटकर उसके अन्दर रखे सामान और दवाई चोरी कर लेते थे। इनके कब्जे से चोरी की गयी दवाई के कार्टून बरामद हुए।
जबकि एक अन्य बदमाश राकेश कौशिक पुत्र वेदप्रकाश शर्मा निवासी शारदा रोड ब्रह्मपुरी को एक मैडिकल स्टोर से चोरी की दवाई के साथ गिरफ्तार किया गया। इन लोगों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।