Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुकानदारों से धोखाधड़ी कर सामान चुराने वाले चार बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

arrested

arrested

उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना सैफई पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ कर दुकानदारों से ठगी कर चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार ठगों के पास से भारी मात्रा में व्यापारियों से ठगा गया डालडा, सरसों का तेल, रिफांइड और अवैध असलहे बरामद किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना सैफई पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम संयुक्त रूप से हवाई पट्टी तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दुकानदारों से ठगी कर परचून का सामान चोरी करने वाला गिरोह लोहिया पुल की तरफ से रुकईया नहर पुलिया होते हुए इटावा की तरफ चोरी का सामान बेचने के लिए आ रहा है। जिनके पास असलहा भी मौजूद है।

सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने रुकइया नहर पुलिया पर बैरियर लगाकर चेकिंग करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद पुलिस टीम को लोहिया पुल की तरफ से तीन चार पहिया वाहन आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस के द्वारा रुकने का इशारा किया गया। अपने आपको पुलिस से घिरता हुआ देखकर गाड़ियों में सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया जाने लगा। पुलिस टीम के द्वारा स्वयं का बचाव करते फायर कर रहे बदमाशों को घेरकर आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार बदमाश और उनके वाहनों की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उनके पास से भारी मात्रा में सरसों का तेल, रिफाइंड, तीन अवैध तमंचे नौ जिंदा और खोखा कारतूस एक चाकू, एक सेमसंग मोबाइल, फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई एक वैगनआर गाड़ी,फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई एक टाटा नेक्सन, एक मारुति ईको गाड़ी बरामद हुई है।

गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम सुशील कुंअर निवासी थाना एका फिरोजाबाद, सतेन्द्र कुमार निवासी ढूंढरी थाना पिलुआ जिला एटा, नीलेश निवासी थाना कोतवाली देहात एटा, आशीष कुमार निवासी नगला मनी थाना निधौली कला जनपद एटा बताया है। गिरफ्तार बदमाशों ने बताया है कि हमलोग परचून की दुकानों से धोखाधड़ी कर सामान चोरी करते यही और उचित दाम और ग्राहक मिलने पर बेचकर पैसा कमाते हैं। गिरफ्तार बदमाशों ने इटावा फिरोजाबाद समेत अन्य जनपदों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

Exit mobile version