डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। शहर के तकरोही, बालागंज व चिनहट आदि क्षेत्रों में रविवार को भी चार मरीज मिले। शहर में अब तक 750 से अधिक लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं।
इसके अलावा रविवार को हर रविवार मच्छर पर वार अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीमों ने मायावती कॉलोनी तकरोही में एंटीलार्वा का छिड़काव कर साफ-सफाई करायी।
लखनऊ में कोरोना के 24 घंटों में 351 नए मामले, 313 मरीज रोगमुक्त
मालूम हो कि कोविड-19 और डेंगू के खिलाफ लगातार जागरुकता अभियान चल रहा है। टीमें लगातार लोगों को रोग के प्रति जागरुक कर रहे हैं ताकि बीमारियों की रोकथाम की जा सके। सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि जांच, टीकाकरण, परिवार नियोजन की गतिविधियो का आयोजन किया गया ताकि लोग स्वस्थ रह सकें।
स्वास्थ्य विभाग ने मच्छर जनित स्थितियों के लिए एक मकान को नोटिस जारी किया। नोडल अफसर संचारी रोग डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि मायावती कॉलोनी तकरोही में 67 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं दी गयीं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने तकरोही, बालागंज व चिनहट के घरों का निरीक्षण किया।