हमीरपुर। मौदहा क्षेत्र के राठ रोड पर बिगहना के पास ऑटो और बाइक की आमने सामने की जोरदार टक्कर (Collision) हो गई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तहसील क्षेत्र के बिगहना राठ रोड पर तेज रफ्तार एक ऑटो व बाइक की आपस में जोरदार टक्कर होने से बाइक सवार मनीष कुमार पुत्र फूलचंद प्रजापति व सुशील कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी टेढ़ा सुमेरपुर व ऑटो सवार बउआ पुत्र मुमताज अली निवासी उमरी व सलमान पुत्र इमरान खान निवासी ऊपरी गंभीत रूप से घायल हो गए।
जिन्हें बुंदेलखंड नव निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय तिवारी व आसपास मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से मौदहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां गम्भीर घायलों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है।