रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में NH-30 जंगलवार कॉलेज के पास लापता (Missing) हुए चार लोगों की कार नजदीक के एक कुएं में गिरी मिली है। शनिवार की रात जंगलवार कॉलेज के पास से ये चारों कार सवार लापता हो गए थे। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ स्थानीय लोग भी मौजूद हैं। कार को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कांकेर जिले के गोविंदपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए एक ही परिवार के 4 लोग एनएच-30 राष्ट्रीय राजमार्ग पर जंगलवार कॉलेज के पास से कार समेत बीते शनिवार से लापता (Missing) थे। चारों लोगों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं। पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है।
ओडिशा निवासी नायब तहसीलदार सपन सरकार (42 वर्ष), उनकी पत्नी दीपू उर्फ रीता सरकार (40 वर्ष) और कोंडागांव निवासी हजारी लाल ढाली (65 वर्ष) तथा विश्वजीत अधिकारी (52 वर्ष) कोंडागांव से शादी कार्यक्रम में कांकेर शादी समारोह में आए हुए थे। ये सभी मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं। शादी समारोह में शामिल होकर सभी अपनी कार से लौट रहे थे। शनिवार रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर दुधावा चौक पार करने के बाद जंगलवार कॉलेज के पास चारों के मोबाइल कॉल करने पर स्विच ऑफ मिले। रविवार दोपहर जब बुजुर्ग हजारी लाल ढाली की पुत्री जयंती बोस ने रीता सरकार के मोबाइल पर काॅल किया तो तीन बार घंटी बजने के बाद मोबाइल बंद हो गया। उसके बाद चारों का कोई पता नहीं चल सका है।
20 मिनट के अंदर 4 पेट्रोल पंप पर लूट, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
इसके बाद विश्वजीत के परिवार ने कांकेर पुलिस को सूचना दी। पुलिस लगातार लापता चारों लोगों की तलाश में जुट गई।
कांकेर के एएसपी अविनाश ठाकुर के अनुसार पुलिस सभी एंगल में जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामला सामने आने के बाद लापता लोगों की तलाश करने के लिए टीम गठित की गई।पुलिस अलग-अलग जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी।
इसी बीच सोमवार की सुबह कुएं में कार गिरने की सूचना मिली। अब क्रेन और जेसीबी वाहनों के जरिए कुएं से कार को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।