उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज में सोमवार दोपहर CNG वैन में वेल्डिंग करते समय गैस सिलेंडर फट गया। जिसकी चपेट में आकर चार व्यक्ति झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
धमाका इतना भीषण था कि वैन के परखच्चे 200 मीटर दूर जाकर गिरे। सूचना पाकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। विधिक कार्रवाई जारी है।
हाईकोर्ट ने खारिज की पूर्व सांसद धनंजय की याचिका, सरेंडर करने का आदेश
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत CMS स्कूल के बाहर सोमवार दोपहर एक वैन में वेल्डिंग का काम चल रहा था। इसी बीच सिलेंडर में आग लगी और उसमें विस्फोट हो गया। देखते ही देखते आग विकराल हो गई वेल्डिंग कर रहे तीन मजदूरों समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पाते हुए घायलों को पुलिस की मदद से KGMU में भर्ती कराया गया है। करीब 30 मिनट बाद आग पर काबू पाया जा सका है।
घायल राजेश ने बताया कि ब्लास्ट इतना तेज था कि वैन का सिलेंडर 200 मीटर दूर जाकर गिरा। इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। 150 मीटर दूर खड़े हो कर घटना का वीडियो बना रहा युवक सिलेंडर की चपेट आकर घायल हो गया। घायल होने वालों में राजेश कुमार, ज्ञान प्रकाश, दुर्गा प्रसाद शामिल हैं।
इतिहासकार पद्मश्री डॉक्टर योगेश प्रवीण का लखनऊ में निधन
जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां ऐसी घटना चौथी बार हुई है। कई बार खुले में इस तरीके से किए जा रहे कार्य की शिकायत भी की गई, लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली।