सहारनपुर मंडी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को नकली नोटों को बाजार में चलाने वाले गिरोह के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये उनके पास से 03 लाख 86 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि ये नकली नोट देवबंद में छापे जाते हैं। वहां से 50 प्रतिशत कमीशन पर लाकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के शहरों में चला देते थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. एस चेनप्पा ने बताया कि मंडी कोतवाली इंस्पेक्टर अवनीश गौतम शुक्रवार दोपहर को मोहल्ला सराय मर्दान अली में चेकिंग कर रहे थे। सामने से चार युवक संदिग्ध अवस्था में पैदल आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की। शक होने पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 03 लाख 86 हजार रुपए मिले। सारे नोट 500 रुपए के थे। पुलिस चारों को लेकर थाने आ गई और वहां पर जांच में सारे नोट नकली पाए गए।
पुलिस ने खुफिया एजेंसियों को इस घटना की जानकारी दी। खुफिया एजेंसी उन चारों से पूछताछ में जुटी है। चारों आरोपितों की पहचान मोहम्मद इनामुर्रहमान निवासी सराय मर्दान अली थाना मंडी, नौशाद निवासी खुर्शीदनगर खाताखेड़ी, वाजिद निवासी मोहल्ला मुतरीबान, अब्दुला निवासी मोहल्ल खटीको का कुआं के रूप में हुई।
पुलिस को पूछताछ में चारों आरोपितों ने बताया कि वे देवबंद के थेतकी गांव निवासी उस्मान और नागल क्षेत्र के तास्सीपुर निवासी तौसिफ से नकली करेंसी लेकर आते थे। यह दोनों मशीन से नकली करेंसी छापते हैं। इसके बाद कम दामों में तस्कर नकली करेंसी ले जाते हैं और इन नोटों को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और अन्य राज्यों में असली करेंसी के रूप में चलाते हैं। पुलिस उनसे गिरोह के दूसरे सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस फरार उस्मान और तौसिफ की तलाश में जुटी है।