मुख्तार अंसारी के सबसे करीबी कोयला माफिया उमेश सिंह के तीनों बेटों के नाम से बने चार मंजिला मकान को ध्वस्त कर दिया गया। सिटी मॉल के रूप में संचालित इस भवन को आज जिला अधिकारी के आदेश पर ध्वस्त किया गया। मॉल की अनुमानित कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है। एडीएम, सीओ सिटी एवं कई थानों की पुलिस शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के भीटी चौराहे के समीप ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में जुटी रही।
कोयला माफिया एवं त्रिदेव कंस्ट्रक्शन के मालिक और माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी उमेश सिंह के खिलाफ प्रशासन की इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि कोतवाली स्थित भीटी त्रिदेव कंट्रक्शन की एक मॉल, सिटी मेगा मार्ट के नाम से चल रही थी। एक साल से प्रशासन की तरफ से इसे चलाने के लिए रोक लगाया गया था। उसके बावजूद मेगा मार्ट चल रहा था। जिसको आज प्रशासन ने कड़ा रवैया अख्तियार करते हुए बैरिकेडिंग कर इसको ध्वस्त कर दिया।
मौलाना कलीम के मददगारों की तलाश में जुटी ATS, संपत्ति की हो रही जांच
नगर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि भवन संख्या 987 भीटी, जो उमेश सिंह के तीन बेटों अजय, विजय व विनय सिंह के नाम से है, उसे आरबी एक्ट की धारा 10 के अंतर्गत भवन को अवैध करार देते हुए डीएम के आदेश पर ध्वस्त कराया जा रहा है।
संपत्ति कीमत लगभग 10 करोड़ की आंकी जा रही है।। मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं ।मौके पर एडीएम, सीओ सिटी, तहसीलदार ,लेखपाल व कई थानों की पुलिस मौजूद है।