उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आगरा पुलिस के सहयोग से बरहन इलाके में हुई मुठभेड़ में कुख्यात इनामी समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगरा पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान बरहन इलाके में पशु चोरी आदि की घटनाओं को अंजाम देने वाले वाहन सवार बदमाशों को आगरा नगला नत्था वाले बम्बे की पटरी के पास घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कासगंज निवासी 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी शौकत भुल्ली घायल हो गया, जिसे उसके साथी नूर मौहम्मर के अलावा मैनपुरी निवासी चांद मौहम्मद उर्फ जान मौहम्मद उर्फ संजय और फिरोजाबाद निवासी इरफान को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया है।
यूपी के पुलों के अनुरक्षण व मरम्मत हेतु 80 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई
उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे कुछ कारतूस,एक बाइक और दो चार पहिया वाहन बरामद किए। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ पर बताया गया कि उनके द्वारा गांव देहात में जाकर तथा पहले से रैकी करके रात्रि में गाय, बैल,भैंस, बछडा चोरी का काम करते हैं हैं तथा चुराये गये पशुओं को राहगीरों को औने पौने दाम पर बेचकर अपना खर्चा चला रहे हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि घायल शौकत उर्फ भुल्ली के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। पकड़े गये बदमाशों को बरहन पुलिस को सौंप दिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है।