Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खेलते-खेलते बोरवेल में गिरा चार साल का मासूम, रेसक्यू ऑपरेशन जारी

child dropped in borewell

child dropped in borewell

उत्‍तर प्रदेश के महोबा के कुलपहाड़ क्षेत्र स्थित बुधौरा गांव में बुधवार को एक खुले बोरवेल में चार साल का बच्चा गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया। जबकि बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रखा है।

वहीं, बोरवेल में फंसे बच्‍चे को पाइपलाइन की मदद से ऑक्सीजन दी जा रही है। इस मामले पर महोबा के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार  ने कहा कि फिलहाल बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दे रही है।

खुले बोरवेल में गिरे 4 साल के बच्चे को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है। जबकि महोबा के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दे रही है। इससे अंदाज लगाया जा रहा कि बच्चा 25 से 30 फीट की गहराई में बोरवेल में फंसा है। इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की विशेष टीमें पहुंच रही हैं।

कांग्रेस और भाजपा मिलकर देश के किसानों को छल रहीं हैं: आप

वहीं हमारी योजना एक सुरंग के जरिए बच्चे तक पहुंचने की है, जिसे तीन जेसीबी मशीनों द्वारा खोदा जा रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दल में 20 लोग शामिल हैं।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के मुताबिक घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल और स्वास्थ्य विभाग के दल मौके पर मौजूद हैं। वहीं, बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए मशीन से खुदाई शुरू कर दी गयी है। वहीं, जानकारी के मुताबिक, महोबा के कुलपहाड़ क्षेत्र स्थित बुधौरा गांव के भागीरथ कुशवाहा अपनी पत्‍नी के साथ गेहूं के फसल की सिंचाई कर रहे थे, तभी उनका चार साल का बेटा धनेंद्र उर्फ बाबू खेत में खुले बोरवेल में गिर गया। यही घटना करीब दिन के ढाई बजे की है।

छत्तीसगढ़: एसबीआई के तीन एटीएम से एक करोड़ रुपये गायब

इस घटना की सूचना मिलने के बाद गांव के लोग मौके पहुंचे और फिर पुलिस को सूचना दी गई। तब से दमकल और स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन जारी है, लेकिन बच्‍चे को अभी तक निकाला नहीं जा सका है। हालांकि अब एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दल के मोर्चा संभालने की खबरें आ रही हैं।

Exit mobile version