Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर 1.75 लाख रुपये की ठगी का आरोप

Divyang gets GST notice of 86 lakhs

Divyang gets GST notice of 86 lakhs

मुरादाबाद. अमरोहा जनपद के डिडौली थाना क्षेत्र के चौधरपुर निवासी व्यक्ति ने मुरादाबाद के थाना कुंदरकी पुलिस को दी तहरीर दी है कि उनके रिश्तेदारों ने उनके बेटे का परमानेंट वीजा बनवाने का भरोसा देकर व दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 1.75 लाख रुपये की ठगी (Fraud) की है.

इतना ही नहीं उनके बेटे को टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेज दिया है. दो माह का टूरिस्ट वीजा खत्म होने पर दुबई पुलिस ने पीड़ित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही 9500 दिरहम (2 लाख 13 हजार भारतीय रुपये) जुर्माना भी लगाया है. पीड़ित के पिता ने आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

अमरोहा जनपद के डिडौली थाना क्षेत्र के चौधरपुर निवासी तोसीब पुत्र इशहाक ने रविवार (Sunday) को कुंदरकी पुलिस (Police) को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके रिश्तेदार लड़कों को सऊदी और दुबई भेजने का कार्य करते हैं. दिसम्बर 2022 में उनकी मुलाकात आरोपितों से हुई थी. जिसके बाद आरोपितों ने बेटे जुनैद को दुबई में नौकरी दिलाने के लिए 1.75 लाख रुपये ले लिए.

आरोपितों ने बेटे जुनैद को दो माह का टूरिस्ट वीजा देकर दुबई भेज दिया और कहा कि इसका परमानेंट वीजा दुबई जाकर कंप्लीट हो जाएगा. जिस पर भरोसा करते हुए जुनैद दुबई चला गया और वहां हेयर सैलून की दुकान पर काम करने लगा. जैसे-जैसे वीजा की डेट नजदीक आई तोसीब ने आरोपितों से वीजा की डेट बढ़ाने को कहा. इस पर आरोपितों ने कहा कि जल्द ही वीजा परमानेंट हो जाएगा, लेकिन तब तक वीजा समाप्त हो गया. इसके बाद दुबई पुलिस ने जुनैद को गिरफ्तार कर थाने में बैठा लिया.

वहीं दुबई पुलिस की ओर से 9500 दिरहम (दो लाख 13 हजार भारतीय रुपये) की पेनल्टी लगाते हुए रिहा करने की बात की कही गई. लेकिन पेनल्टी जमा न होने पर दुबई पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया. बेटे की गिरफ्तारी के बाद तोसीब व अन्य परिजनों में निराशा छा गई. रविवार को पीड़ित के पिता ने आरोपितों के खिलाफ कुंदरकी पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है.

Exit mobile version