उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में जनसेवा केंद्र संचालकों व धोखाधड़ी करके ठगी का काम करने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने इस गिरोह में शामिल 6 जालसाजों को पकड़ने में सफलता पाई है । इनके कब्जे से लैपटॉप, आधार कार्ड, वायोमैट्रिक थम्ब स्कैनर पास बुक,अंगूठे के निशान,पैन कार्ड,ग्लू गन, अवैध तमंचा सहित अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं । गिरोह का सरगना और गिरोह में शामिल ज्यादातर लोग जलालाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जो सीधे साधे लोगों के फर्जी फिंगर प्रिंट तैयार करके उनके खाते से पैसे निकाल लेते थे । गिरोह के सदस्य आसानी से लोगों को अपना शिकार बनाते थे।
हैरान करने वाली बात यह है कि इस गिरोह के सदस्य जन सेवा केंद्र और बैंक मित्र का काम करते है और गरीब व अनपढ़ लोग आसानी से इनके झांसे में आ जाते थे । गिरोह का खुलासा करते हुए महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र राजेश कुमार पांडेय ने बताया जनपद में कई बैंक मित्रों द्वारा अपने बैंक सेवा केंद्र के माध्यम से सीधे साधे खाता धारकों के अंगूठा निशान को नकली रूप से तैयार कर उनके खातों से फिंगर प्रिंट स्कैनर व आधार कार्ड का उपयोग कर खातों से पैसे निकाल लिए जाते थे ।
यूपी पुलिस के खिलाड़ियों का इलाज करेगा KGMU, पांच साल के लिए MOU पर हुए हस्ताक्षर
शिकायत मिलने पर जब जांच शुरू की गई तो प्रकाश में आया जलालाबाद क्षेत्र में बैंक मित्र शिवराम व अन्य द्वारा गौरव के माध्यम से खाता धारकों के फर्जी फिंगर प्रिंट बनवाकर उनके खाते से धनराशि निकाली जाती है इसी संबंध में जलालाबाद क्षेत्र के 3 खाता धारकों ने अभियोग पंजीकृत कराया था जिस पर कार्यवाही करते हुए 6 ठगों को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस महानिरीक्षक राजेश पाण्डेय ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25000 का पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।