Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नौकरी डॉटकॉम कर्मी बताकर जालसाज ने अकाउंट से पार किए हजारों रुपए

लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में जॉब प्रोफाइल शार्ट लिस्टेड करवाने के नाम पर जालसाज ने पीडि़त के खाते से हजारों रुपये पार कर लिए। पीडि़त द्वारा कॉल करने पर आरोपी ने दूसरा बैंक अकाउंट नंबर मांगा था। पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना प्रभारी सुशांत गोल्फ सिटी ने बताया कि शंकर विहार कालोनी हनुमान मार्केट कमता चिनहट निवासी अ ब्रीश के मोबाइल फोन पर 13 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई थी। कॉलकर्ता नौकरी डॉटकाम का कर्मचारी बताया और पीडि़त से जॉब प्रोफाइल शार्ट लिस्टेड करवाने के लिए कहा। प्रोफाइल अपडेट के नाम 10 रुपये शुल्क लगने की बात कही। पीडि़त जालसाज की बातों में फंस गया और उसने जॉब प्रोफाइल अपडेट कराने के लिए हामी भर दी।

मिशन शक्ति के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस पर होगा विशेष सप्ताह : मनोज कुमार

जालसाज के द्वारा बताये गए तरीके से पीडि़त ने 10 रुपये उसके खाते में ट्रांसफर्र कर दिए। पैसा ट्रांसफर्र होते ही पीडि़त का मोबाइल फोन हैक हो गया। जिसके बाद पीडि़त ने जालसाज द्वारा भेजे गए लिंक को साइनअप कर दिया। कुछ ही देर में पीडि़त के बैंक अकाउंट से 8 हजार 690 और 1 हजार 900 रुपये दो बार में कट गए। पीडि़त ने तत्काल उसी नंबर पर कॉल की जिससे जालसाज की कॉल आई थी। इस बार कॉल अज्ञात महिला ने उठाई थी।

पीडि़त की शिकायत पर महिला ने कहा कि आप दूसरा बैंक अकाउंट नंबर दीजिए, आपका पैसा वापस हो जायेगा। हालांकि पीडि़त ने जालसाजी का खेल भांप लिया था और उसने दूसरा बैंक अकाउंट नंबर नहीं दिया। पीडि़त ने मामले की जानकारी सुशान्त गोल्फ सिटी प्रभारी को दी। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात जालसाज के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version