लखनऊ। चौक थाना पुलिस ने गुरुवार को सर्राफा कारोबारियों से करोड़ों का सोना-चांदी लेकर भागने वाले जालसाज (Fraudster) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 116 किलो चांदी और 425 ग्राम सोना बरामद हुआ है, जिसकी कीमत कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि सर्राफा कारोबारी अमर सिंह ने बाबा महानारायण के रहने वाले अमित अग्रवाल सहित अन्य व्यापारियों पर चौक थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि अमित ने रिफाइन के नाम पर करोड़ाें रुपये सोना-चांदी लेकर फरार हो गया।
इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से अमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपित अपना जूर्म स्वीकारते हुए बताया कि रिफाइन के काम मे ज्यादा फायदा न होने पर उसने यह योजना बनाई थी।
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी डा. एस चिन्नपा ने बताया कि घटना के खुलासे को लेकर टीमों को लगाया गया। पुलिस ने जब अमित के नौकर और चालक से पूछताछ की तो उनसे पता चला कि अमित सयुंक्त परिवार नौकर वैभव सिंह और चालक अयाज के साथ खजुराहो गया और झांसी से दिल्ली चला गया। वहां उसने नौकर के नाम पर चार सिम खरीदे एवं उन्हीं से अपने लोगों के सम्पर्क में बना रहता था।
आरोपित अमित अग्रवाल ने झांसी रेलवे स्टेशन पर दोनों कारें खड़ी करके ट्रैवेल एजेंसी के वाहनों से गुरुग्राम पहुंचा। इसके बाद वह कार से झांसी से मध्य प्रदेश के दतिया पहुंचा। यहां पर उसने एक करीबी सोने-चांदी के पैकेट देकर वापस गुरुग्राम चला गया था।