Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लेफ्टिनेंट कमांडेंट समेत दो लोगों के खाते से जालसाजों ने उड़ाए हजारों रुपए

Cyber Fraud

Cyber FraudCyber Fraud

राजधानी में जालसाजों ने लेफ्टिनेंट कमांडेंट समेत दो लोगों के बैंक खाते से करीब 82 हजार रुपये निकाल लिए। इस बात की जानकारी पाते ही पीड़ितों ने अपनी शिकायत थाना पहुंचकर दर्ज कराई है।

पीड़ितों का कहना है कि जब मोबाइल फोन पर ट्रांजेक्शन मैसेज मिला, तब उन्हें इस धोखाधड़ी के बारे में जानकारी हासिल हुई। तभी दोनों पीड़ितों ने चिनहट और गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने फायरिंग कर तीन गोवंश तस्करों को किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक, चिनहट इलाके के मल्हौरी निवासी विनाेद श्रीवास्तव का बेटा आशीष सेना में लेफ्टिनेंट कमांडेंट के पद तैनात है। आशीष ने कुछ समय पहले ही आरबीएल बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया था।

इसके बाद उनके मोबाइल नंबर पर जालसाज की कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को बैंक कर्मी राहुल के तौर पर पेश किया। जालसाज ने वैरीफिकेशन करने का दावा करते हुए आशीष के अकाउंट की डिटेल हासिल कर लीं. इसके बाद खाते से 72 हजार रुपये निकाल लिए।

बंगाल में राजनीतिक हिंसा का दौर जारी, TMC समर्थक महिलाओं पर कर रहे हमले

वहीं दूसरी ओर गोमतीनगर विश्वासखंड तीन निवासी सुमित शर्मा के एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर ठगों ने दो बार में करीब 10 हजार रुपये पार कर दिए। इस पर पुलिस ने सायबर क्राइम सेल की मदद से जांच कर कार्रवाई करने बात कही है।

Exit mobile version