लखनऊ। हाईकोर्ट के रिटायर निजी सचिव रजनीश कुमार से ठगों ने 70 हजार रुपये हड़प लिए। वहीं, सरोजनीनगर में एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर एक व्यक्ति के खाते से 30 हजार रुपये निकाले गए हैं। पीड़ितों ने विभूतिखंड और सरोजनीनगर में मुकदमा दर्ज कराया है।
आलमनगर निवासी रजनीश कुमार के मोबाइल पर रविवार को एक मैसेज आया था। जिसमें मोबाइल एक्टिवेट करने की बात लिखी थी। कुछ देर बाद ही रजनीश के पास एक कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि एक्टिवेशन नहीं होने के कारण नम्बर जल्द ही बंद हो जाएगा। आरोपी ने रजनीश को बातों में उलझाने के बाद एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा। पीड़ित के मुताबिक रिमोट एक्सेस एप डाउनलोड करने के कुछ देर बाद ही उनके खाते से 70 हजार रुपये निकल गए।
वहीं, सरोजनीनगर जिन्दलखेड़ा निवासी रमेश यादव का बैंक आफ इण्डिया में अकाउंट है। उनके एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर खाते से ठगों ने रुपये निकाले हैं।