Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

French Open: पीवी सिंधु ने दमदार खेल से कटाया क्वार्टर फाइनल का टिकट

नई दिल्ली। टोक्यो ओलिंपिक-2020 में पदक जीतने के बाद अपने पहले खिताब की तलाश में लगीं भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने पेरिस में खेले जा रहे फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सिंधु ने इस टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसन को सीधे गेम में हराकर फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने गुरुवार देर रात खेल गए मैच में विश्व रैंकिंग में 24वें स्थान पर काबिज क्रिस्टोफरसन को 21-19, 21-9 से हराया।

टेनिस खिलाड़ी TMC में शामिल, ममता बनर्जी की मौजूदगी में ली सदस्यता

जानकारी के मुताबिक, मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधु क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की आठवीं वरीयता मिलने के बाद बुसानन ओंगबामरुंगफान से भिड़ेगी। उन्होंने पिछले हफ्ते डेनमार्क ओपन में बुसानन को हराया था। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पांचवीं वरीयता पुरुष युगल जोड़ी ने भी हमवतन एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला को 15-21, 21-10, 21-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। ये भारतीय जोड़ी अब आरोन चिया और सोह वूई यिक की चौथी वरीयता के बाद मलेशियाई जोड़ी से भिड़ेगी।

वहीं, पुरुष एकल वर्ग में हालांकि भारत को निराशा हाथ लगी है। इस वर्ग में सौरभ वर्मा दूसरे दौर में जापान के केंटा निशिमोतो से 12-21, 9-21 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। युवा लक्ष्य सेन ने गुरुवार को सिंगापुर के लोह कीन यू पर आसान जीत के साथ तीसरे दौर में प्रवेश किया था।

Exit mobile version