फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए राजधानी पेरिस समेत नौ शहरों में कर्फ्यू लागू कर दिया है।
श्री मैक्रों ने फ्रांस के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि शनिवार से इन नौ शहरों में लोगों को रात्रि नौ बजे से सुबह चार बजे तक अपने घरों में रहना चाहिए। उन्होंने कहा, “कर्फ्यू को एहतियात के तौर पर लागू किया गया है। ”
गले की खराश दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 आसान घरेलू उपाय
उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा कि कर्फ्यू इले-डी-फ्रांस क्षेत्र के साथ-साथ लिली, ग्रेनोबल, लियॉन, मार्सिले, रूएन, सेंट इटियेन, मोंटपेलियर, टूलूज में भी लागू होगा।
उन्होंने कहा, “हमने अभी नियंत्रण अभी नहीं खोया है। हम एक ऐसी स्थिति में हैं जिससे हमें चिंतित में है क्योंकि महामारी की पहली लहर की तुलना में कोरोना की यह ताजा लहर बिल्कुल अलग है।”
फ्रांस में बुधवार को कोरोना के 22,951 नए मामले सामने आए।