मुंबई। मशहूर फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस कई महीनों से सुर्खियों में बना हुआ है। आए दिन इस केस में कुछ न कुछ खुलासा हुआ करता है। अब एक और खुलासे की खबर आ रही है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त ऋषिकेश पवार गायब हैं। ऋषिकेश पवार कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं। एनसीबी सुशांत के दोस्त की तलाश में कर रही है। उन पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोप यह है कि ऋषिकेश पवार अभिनेता को ड्रग्स की खेप सप्लाई करते थे।
ओडिशा : नवीन पटनायक को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई
ऋषिकेश पवार ने मुंबई की एक कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर कर की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इस याचिका संज्ञान में लेते हुए उन्हें वापस सेशंस कोर्ट जाने के लिए कहा। पिछले गुरुवार को ऋषिकेश पवार की याचिका को खारिज कर दिया गया था। जब नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो की टीम चेंबूर स्थित घर पहुंची तो वह वहां से फरार थे।
नए साल में नया घर खरीदने वालों के लिए इस बैंक का तोहफा
नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो सुशांत मामले में पहले भी पवार से पूछताछ कर चुकी थी। साल 2020 के सितंबर में एक ड्रग्स सप्लायर से पूछताछ के दौरान ऋषिकेश पवार का नाम लिया था। सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत ने भी पवार का नाम लिया था। उन पर आरोप लगाए गए थे कि वह सुशांत को ड्रग्स पहुंचाते थे।