पटना| बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 की तैयारी अच्छे से हो, इसके लिए अब स्कूलों में दूरदर्शन से पढ़ाई कराई जाएगी। इसकी शुरुआत दो नवंबर से सभी माध्यमिक स्कूलों में होगी। इसके लिए स्कूलों को डीटीएच कनेक्शन लगाने का निर्देश दिया गया है। ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक ली जाएगी। वहीं सेंटअप परीक्षा 11 से 17 नवंबर तक होगी।
बिहार बोर्ड
- 4500 स्कूलों में डीटीएच कनेक्शन लगावाने का दिया गया है निर्देश
- मैट्रिक की तैयारी को 10वीं के छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था होगी शुरू
नीति आयोग में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जानें अन्य जरूरी डिटेल्स
बोर्ड परीक्षा शेड्यूल को देखते हुए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए दसवीं का सिलेबस फिर से दोहराया जाएगा। अभी तक छात्र घरों में रहकर दूरदर्शन से पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन अब उनकी पढ़ाई स्कूल में होगी। अधिक से अधिक छात्र स्कूल आएं, इसके लिए स्कूलों को निर्देश दिये गए हैं। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी किरण कुमारी ने बताया कि दसवीं के कोर्स का रिविजन कराया जाएगा।