हरियाणा में सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे किसानों संगठनों की संघर्ष समिति ने रविवार को कहा कि आज 21 दिसंबर से रोजाना 11 किसान भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
संघर्ष समिति ने आज शाम यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत, डॉ. दर्शन पाल सिंह, सरजीत सिंह आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि आगामी रणनीति के तहत यह फैसला किया गया है सोमवार से आंदोलन चलने तक रोजाना 11 किसान भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इसके अलावा अदानी समूह के सभी उत्पादों का बहिष्कार किया जाएगा।
योगी सरकार लाॅजिस्टिक्स सेक्टर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी
उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को किसान दिवस पर विरोध स्वरूप किसान दोपहर का भोजन नहीं बनाएंगे। 25 दिसंबर को किसान अपने क्षेत्र में भाजपा नेताओं को ज्ञापन सौंपकर तीन कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग करेंगे। 26 दिसंबर को सरकार के घटक दलों को ज्ञापन सौंपकर काले कानून को वापस लेने की मांग की जाएगी। इसी क्रम में 26 और 27 दिसंबर को हरियाणा के सभी टोल फ्री कराए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को मोदी की मन की बात के समय किसान देश भर में थाली और ताली के शोर में उनकी आवाज को दबा देंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि ना थकेंगे, ना रुकेंगे और ना डरेंगे।