नई दिल्ली. भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का भारत के खिलाफ नया बयान सामने आय है। इस बार भगोड़े चौकसी ने भारत पर अगवा करने के साथ पीटने का भी आरोप लगाया है। चौकसी ने कहा कि उसे रॉ के दो एजेंटों ने एंटीगा में अगवा कर लिया था. जब वह अपनी गर्लफ्रेंड बारबरा जारबिका के घर पर था. चोकसी ने ये भी कहा कि अगवा किए जाने से पहले उसके साथ मारपीट भी की गई.
खेसारी का नया गीत ‘बलम रील बना लेना’ ने उड़ाया गर्दा, यू ट्यूब पर हुआ वायरल
बता दें कि चोकसी भारत से फरार होने के बाद 2018 से एंटीगा एंड बारबुडा में रह रहा है. मई के महीने में वो वहां से लापता हो गया. बाद में 23 मई को पड़ोसी देश डोमिनिका में उसे गिरफ्तार किया गया था. इस वक्त इलाज के नाम पर डोमिनिका की कोर्ट ने चोकसी को ज़मानत दी है.
तीसरी बार स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही, नहीं रुका विपक्ष का हंगामा
अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे टीवी से बातचीत करते हुए मेहुल चोकसी ने कहा, ‘मुझे विश्वास था कि वे (गुरमीत सिंह और गुरजीत भंडाल) रॉ एजेंट थे. यहां तक कि जब मैं डोमिनिका पहुंचा, तो मैंने रॉ एजेंटों के बारे में कहानियां सुनीं और वे दुनिया भर के द्वीपों और स्थानों के आसपास हैं. इन दोनों ने कहा कि वे रॉ एजेंट थे और मुझे पूछताछ के लिए ले जा रहे थे. वे मेरे साथ बहुत सख्त थे, उन्होंने मुझे मारा भी.’