नई दिल्ली| टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। इसके साथ ही अनीता पति रोहित रेड्डी के साथ बिताए पलों के मजेदार वीडियो भी शेयर कर रही हैं। इस बीच अनीता का एक फनी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें अनीता कहती हैं कि ‘बिगनी शूट’ करा सकती हूं। अनीता का बात सुनकर उनके पति पूछते हैं कौन-सा शूट। जिसके बाद अनीता बार-बार कहती हैं- ‘बिगनी शूट।’
आलस्य और सुस्ती को दूर भगाने के लिए करें इन चीजों का सेवन
अनीता के इस वीडियो पर उनके इंडस्ट्री फेंड्स से लेकर फैन्स तक अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने लिखा- लवली। उर्वशी ढोलकिया लिखती हैं- तुम दोनों बहुत क्यूट हो यार। सारा खान लिखती हैं- क्यूटी। वहीं फैन्स ने अनीता की तारीफ करने के साथ ही ‘क्या करुं मैं इतनी सुंदर हूं तो’ पर वीडियो बनाने की मांग की है।
View this post on Instagram
हाल ही में अनीता ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्हें आने वाले नन्हें मेहमान की फिक्र हो रही है। अनीता ने पति रोहित और पेट डॉग की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘मुझे इस बात की फ्रिक हो रही है कि हमारा बच्चा कहां सोएगा।’