Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बॉक्स ऑफिस पर सनी का ‘गदर’, सातवें दिन किया इतने करोड़ का कलेक्शन

Gadar 2

Gadar 2

फिल्म ‘Gadar-2’ को रिलीज हुए सात दिन बीत चुके हैं. दर्शक भी उत्साह के साथ फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ते नजर आ रहे हैं. फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

सामने आई जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘Gadar-2’ ने सातवें दिन 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने अब तक कुल 283.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. अब हर कोई यह देखने के लिए उत्साहित है कि फिल्म आने वाले शनिवार और रविवार को कितनी कमाई करती है.

सनी देओल की ‘Gadar-2’ इस साल की दूसरी सफल ब्लॉकबस्टर है. इससे पहले फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म ने विदेशों में भी अच्छी कमाई की. अब क्या फिल्म ‘Gadar-2’ ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ेगी ? इसे देखने के लिए हर कोई उत्साहित है.

कमाई के आंकड़े

पहले दिन 40.1 करोड़

दूसरा दिन- 43.08 करोड़

तीसरे दिन 51.7 करोड़

चौथे दिन- 39 करोड़

पांचवें दिन 55.5 करोड़

छठे दिन- 34.50 करोड़

सातवें दिन- 22 करोड़

कुल कमाई 283.35 करोड़ रुपये

इसको डेट कर रही हैं उर्फी जावेद! किसिंग तस्वीरें वायरल

फिल्म ‘Gadar: एक प्रेम कथा’ साल 2001 में रिलीज हुई थी. उसी वक्त आमिर खान की लगान भी रिलीज हुई थी. उस वक्त ‘गदर’ और ‘लगान’ दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो रही थीं. इस बार भी फिल्म ‘Gadar 2’, ‘जेलर’ और ‘ओएमजी-2’ आमने-सामने हैं.

Exit mobile version