बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोडहिया नंबर 01 में 15 वर्ष की लडकी को अगवा करके किया सामुहिक दुष्कर्म ।पिडिता की मां ने तहरीर देकर पास के ही गांव निवासी ओमप्रकाश, राकेश कुमार पुत्रगण मथुरा प्रसाद , मनोज वर्मा पुत्र सुवेदार वर्मा निवासी गोडहिया नम्बर 1 पर आरोप लगाया है कि मेरी लडकी को बीती रात में अपहरण करके उक्त लोगों ने लडकी के साथ बलात्कार किया साथ ही नशीला पदार्थ खिला कर उसको अचेत अवस्था में पहुंचाया ।
पुलिस के मुताबिक नामदर्ज दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, एक फरार है जल्द ही गिरफ्त में होगा। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने मौके का जायजा लेते हुए पिडिता को न्याय दिलाने का अश्वासन दिया है।
बेटी की हत्या करके फरार हुए पिता ने भी फांसी लगाकर की अत्महत्या
क्षेत्राधिकारी कैसरगंज विमला देवी जो कि ग्वालियर नंबर 1 के थाना कैसरगंज के रहने वाली है एक लिखित सूचना पत्र दिया उस लिखित सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 234 /21 धारा 363 376 भी 3/4 पास्को के साथ अभियोग को ओम प्रकाश मुकदमा पंजीकृत किया गया, आरोपी ओमप्रकाश को तत्काल पुलिस कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़िता को 163 सी आर पी सी के अंतर्गत बयान दर्ज कर लिया गया है साथ ही उसके मेडिकल परीक्षण हेतु जनपद बहराइच भेजा गया है। यही अवगत कराना है कि विवेचना क्रम में गिरफ्तारी साक्षी से पीड़िता मध्य पूर्व से बातचीत होना पाया जा रहा है विवेचना के समस्त वेदो पर निष्पक्ष एवं गुणवत्ता पूर्वक जांच की जा रही है।