गाजियाबाद। साहिबाबाद इलाके में 11वीं क्लास में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप (Gang rape) का मामला सामने आया है। छात्रा के साथ होली खेलने के बहाने 5 लोगों ने दुष्कर्म किया। पीड़ित परिवार ने शनिवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़िता का आरोप है कि होली खेलने के बहाने पांच युवक उसके घर में जबरदस्ती घुस आए और सभी ने उसे बंधक बनाकर गैंगरेप को अंजाम दिया।
गैंगरेप के बाद गला दबाकर नौ वर्षीय बालिका की हत्या
पीड़ित परिवार ने पुलिस वालों पर भी इस मामले में कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब वे इसकी शिकायत लेकर थाने गए तो वहां पुलिस वालों ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया जिसके बाद उन्हें मजबूरन एसएसपी के दफ्तर आना पड़ा।
वर्चस्व की लड़ाई में तीन महिलाओं से गैंगरेप, मुकदमा दर्ज
बता दें, पीड़िता साहिबाबाद इलाके में अपने मामा-मामी के साथ रहती है। उसके माता पिता की मौत हो चुकी है। आरोप है कि बंधक बनाने के बाद युवकों ने लड़की के साथ मारपीट भी की।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि शुरुआत में लड़की के परिवार ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। अब गैंगरेप की जानकारी दी जा रही है। जिस पर जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।