जौनपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और गैंगस्टर जितेन्द्र यादव का सिटी स्टेशन के पास स्थित एक होटल शनिवार शाम कुर्क (Hotel attached) कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा ने बताया कि थाना लाइनबाजार पर दर्ज एक मुकदमे में धारा 3(1) उप्र गिरोह बन्ध एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत जितेन्द्र कुमार यादव का आपराधिक कृत्य से की गयी अवैध कमाई से एक तीन मंजिला होटल जिसकी निर्माण लागत करीब तीन करोड़ और जमीन की कीमत 80 लाख है, जब्ज कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके पूर्व में भी जितेन्द्र कुमार यादव की गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत लगभग तीन करोड़ की सम्पत्ति को जब्त (Hotel attached) किया जा चुका है।








