बरेली। माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की बरेली जेल में मदद करने वाले दो जेल वार्डन और कैंटीन संचालक समेत 11 लोगों को गैंगस्टर (Gangsters) में निरुद्ध किया गया है।
इसमें अशरफ के साले सद्दाम और एक अन्य लल्ला गद्दी भी शामिल है। सद्दाम पहले से ही बदायूं और आतिन जफ़र रामपुर जेल में बंद हैं। सभी आरोपियों की संपत्ति चिह्नित कर जब्त होगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली घुले सुशील चंद्रभान ने शुक्रवार को बताया कि सद्दाम और उसके साथियों पर गैंगस्टर (Gangsters) की कार्रवाई की गई है। इन सभी आरोपियों की संपत्ति जांच कराई जा रही है। आय से अधिक अवैध संपत्ति मिलने पर प्रशासन की मदद से उन्हें जब्त किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार गैंगस्टर में निरुद्ध होने वालों में जेल वार्डर मनोज कुमार गौड़, शिवहरी अवस्थी , गैंग लीडर सद्दाम उर्फ अब्दुल समद, दयाराम उर्फ नन्हे, फरहद खां उर्फ गुड्डू , सरफुद्दीन, मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी , फुरकान नबी खान, राशिद अली, मोहम्मद आरिफ और आतिन जफर शामिल हैं।