अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने देह व्यापार के आरोपी गैंगस्टर अमीन चौधरी की एक करोड़ की कीमत की संपत्ति जब्त (Property Seized) की।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि तहसीलदार सदर और और अमरोहा देहात थाना पुलिस ने राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूप से देह व्यापार में संलिप्त आरोपी अमीन चौधरी निवासी मोहल्ला मुल्लाना थाना अमरोहा देहात के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत एक करोड़ रुपए कीमत की अवैध संपत्ति आज कुर्क कर जब्त की गई है।
उन्होने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में चोरी छिपे वैश्यावृत्ति के अवैध अनैतिक कारोबार के जरिए आर्थिक, भौतिक तथा दुनियावी लाभ प्राप्त कर अर्जित धन से चल अचल संपत्ति जिसमें एक करोड़ रुपए की कीमत का एक गेस्ट हाउस को आज कुर्क (Property Seized) कर जब्त किया गया है। संपत्ति जब्त कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत की गई है।