मुरैना। मध्यप्रदेश की मुरैना जिला पुलिस ने आज एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके पास से अवैध गांजा बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले की अम्बाह थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि खजूरी रोड स्थित माता मंदिर के समीप एक मादक पदार्थ तस्कर पिठ्ठू बेग में कोई नशीली सामग्री लेकर पोरसा में सप्लाई करने की नीयत से खड़ा हुआ है।
पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से उसकी घेराबंदी कर गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
पुलिस ने जब उसके बेग की तलाशी ली तो उसके बेग में अवैध पांच किलो गांजा मिला। जिसकी कीमत सत्तर हजार रुपये बताई गई है।