Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गौतम गंभीर ने कहा- रोहित शर्मा को सौंपी जानी चाहिए टी20 टीम की कप्तानी

gautam gambhir

गौतम गंभीर

नई दिल्ली| मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है।  रोहित ने आईपीएल के फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 68 रनों की पारी खेलकर टीम को लगातार दूसरे साल आईपीएल का खिताब जिताया।

रोहित की कप्तानी में मुंबई ने आईपीएल 2020 में बाकी टीमों को पूरी तरह से डोमिनेट किया और लीग स्टेज में भी टीम टॉप पर रही। रोहित ने फाइनल मैच में भी कई ऐसे फैसले लिए, जिन्होंने मुंबई को जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया।

गौतम गंभीर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रोहित शर्मा को टीम इंडिया का टी20 कप्तान बनाने की सलाह दी है। गंभीर ने यहां तक कहा कि अगर इस स्टार बल्लेबाज को यह भूमिका नहीं सौंपी गई तो यह शर्मनाक होगा। गंभीर ने ईसपीएन क्रिकइंफो के साथ बात करते हुए कहा, ‘रोहित शर्मा भारतीय कप्तान नहीं बनते हैं, तो यह उनका नुकसान है, रोहित का नहीं।

सौरव गांगुली : लीग के दौरान बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में रहना मानसिक रूप से कठिन

हां, कप्तान उतना ही अच्छा होता है जितनी अच्छी उसकी टीम होती है और इससे मैं पूरी तरह से सहमत हूं, लेकिन कप्तान को परखने का पैमाना क्या है कि कौन अच्छा है और कौन नहीं? पैमाना और मापदंड समान होने चाहिए। रोहित की अगुवाई में उनकी टीम ने पांच आईपीएल खिताब जीते हैं।’

गंभीर ने धोनी का उदाहरण देते हुए कहा, ‘हम कहते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान है। क्योंकि उनकी अगुवाई वाली टीम ने दो विश्व कप और तीन आईपीएल खिताब जीते हैं। रोहित ने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं, वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। भविष्य में अगर उनको भारत की सीमित ओवरों या टी20 टीम की कप्तानी नहीं मिलती है, तो यह शर्मनाक होगा। क्योंकि वह इससे अधिक कुछ नहीं कर सकता। वह सिर्फ उन टीमों को जीत दिलाने में मदद कर सकते है, जिनकी वह कप्तानी कर रहे हैं।’

Exit mobile version