Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गायत्री प्रजापति की बढ़ी मुश्किलें, पूर्व मैनेजर ने ED को दी अहम जानकारी

गायत्री प्रसाद प्रजापति Gayatri Prasad Prajapati

गायत्री प्रसाद प्रजापति

पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गायत्री प्रजापति के पूर्व मैनेजर बृजभवन चौबे  ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ के दौरान गायत्री से जुड़ी अहम जानकारियां ईडी को दी हैं।

इसमें करोड़ों की कई संपत्तियों को जिक्र किया गया है। जानकारी के अनुसार पूर्व मैनेजर ने बताया है कि गायत्री प्रजापति ने अपने ड्राइवर, नौकर से लेकर रसोइए तक के नाम संपत्तियां ले रखी हैं। इनकी डिटेल मिलने के बाद ईडी ने जांच की तैयारी शुरू कर दी है।

लखनऊ : कार चोरी करने आए चोरों के साथ पुलिस की भिड़ंत, बहादुरी के लिए पुलिसकर्मियों को मिला इनाम

बता दें कई दिनों से ईडी बृजभवन चौबे के बयान दर्ज कर रही है। बता दें प्रदेश में खनन घोटाले और मनी लांड्रिंग से जुड़े मामलों की ईडी जांच कर रही है। पूर्व में गायत्री के बेटे से भी ईडी ने पूछताछ की थी. सूत्रों के मुताबिक ईडी ये सभी जानकारी हलफनामे के माध्यम से लेकर मामले को मजबूत करेगी।

वहीं पिछले दिनों गायत्री प्रजापति को एक राहत मिली थी। एमपी/एमएलए कोर्ट ने स्वस्थ होने तक गायत्री को केजीएमयू में रहने का आदेश जारी कर दिया है।

बिना अनुमति दाढ़ी रखने पर दारोगा सस्पेंड, देवबंद उलेमाओं ने SP के खिलाफ खोला मोर्चा

बीते दिनों गायत्री को केजीएमयू से जेल शिफ्ट करने को लेकर लिखा-पढ़ी चल रही थी। पिछले महीने रेप के आरोप में ज़मानत मिलने के बाद गायत्री केजीएमयू से जाने वाला था लेकिन ज़मानत के अगले ही दिन उसे दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। तभी से पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति न्यायिक अभिरक्षा में केजीएमयू में भर्ती है।

Exit mobile version