जयपुर। राजस्थान में 1 महीने की सियासी ड्रामेबाजी के बाद आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं बागी सुर अपनाने वाले सचिन पायलट मिले। ये मुलाकात कांग्रेस विधायक दल की मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में हुई।
पायलट के साथ मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम इन 19 विधायकों के बिना भी बहुमत साबित कर देते। राज्य में दोनों नेताओं के बीच विवाद लंबे समय तक बना रहा और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की ओर से हस्तक्षेप के बाद विवाद अब खत्म हो गया।
भारत का चीन को बड़ा झटका, तेल कंपनियों ने बंद की चीनी टैंकरों की बुकिंग
कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस के विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि कहने को ज्यादा कुछ नहीं है। कांग्रेस एकजुट है। सीएम विधायक दल के नेता हैं और सभी का सम्मान करते हैं। अंत भला तो सब भला। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी चाहती है तो वे कल अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है, यह उनका काम है।
विश्वेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि बैठक में सीएम ने कहा है कि अगर किसी को कोई शिकायत है तो वे उससे मिल सकते हैं, जब चाहें।
फरीदाबाद : दिन-दिहाड़े गोली मारकर पति-पत्नी की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत
कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, हम इन 19 विधायकों के बिना भी बहुमत साबित कर सकते थे, लेकिन इससे हमें खुशी नहीं मिलती। हम खुद विश्वास प्रस्ताव लाएंगे।