उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमिलनाडु में हुए हेलीकाप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी जनरल बिपिन रावत की असामयिक मौत से दुखी हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी का निधन अत्यंत दुःखद है। उनका असामयिक निधन राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है।
योगी ने कहा कि एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में श्री रावत सदैव याद किए जाएंगे। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परमधाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में CDS जनरल श्री बिपिन रावत जी व उनकी धर्मपत्नी का निधन अत्यंत दुःखद है।
एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में श्री रावत जी सदैव याद किए जाएंगे।
उनका असामयिक निधन राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 8, 2021
लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जनरल रावत ने साहस के साथ देश की सेवा की। उनका निधन सशक्त सेना और देश के लिए बड़ा नुकसान है।
CDS बिपिन रावत का निधन, हेलीकाप्टर क्रैश में पत्नी समेत 13 लोगों की मौत
वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया है कि तमिलनाडु में सेना के हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी एवं सेना के जवानों के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका असामयिक निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दे।
गौरतलब है कि तमिलनाडु में आज हुए हेलीकाप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गयी। वायु सेना ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि दुर्घटनाग्रस्त सैन्य हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी5 में कुल 14 लोग सवार थे।