Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुजारा और रहाणे की जगह लेंगे ये खिलाड़ी, 4 मार्च से पहला टेस्ट

भारत और श्रीलंका

भारत और श्रीलंका

नई दिल्ली| चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के भारतीय टेस्ट टीम (Indian test team) से बाहर होने के बाद बड़ा सवाल ये है कि श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग-XI में इनकी जगह कौन लेगा? PTI की खबर के मुताबिक, शुभमन गिल (Shubman Gill) और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) पहले टेस्ट की प्लेइंग-XI में पुजारा (Pujara)और रहाणे (Rahane)की जगह ले सकते हैं। वहीं श्रेयस अय्यर बैकअप ऑप्शन रहेंगे।

भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी-20 दिखा रवींद्र जडेजा का पुष्पा अंदाज

भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से होने वाली है और सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के PCA क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

पिछले साल न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद शुभमन गिल चोटिल हो गए थे और साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टीम में उनको जगह नहीं मिल पाई थी। लेकिन अब गिल वापसी के लिए तैयार हैं। हालांकि गिल की गैरमौजूदगी में मयंक अग्रवाल ने भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ मयंक को ओपनिंग करते देखा जा सकता है। वहीं, गिल नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा की जगह ले सकते हैं। शुभमन ने अभी तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं और सभी में पारी की शुरुआत की है।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगे श्रीलंका और भारत

टीम इंडिया के पूर्व सिलेक्टर देवांग गांधी ने PTI से बातचीत करते हुए कहा- मेरा मानना है कि नंबर-3 के लिए गिल बेस्ट ऑप्शन हैं। वह पारी की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन रोहित के साथ पारी का आगाज करने के लिए मयंक हैं। जनवरी 2021 तक नेशनल सिलेक्टर रहे गांधी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में ओपनर के रूप में टेस्ट डेब्यू करने से पहले गिल को शुरू में मध्यक्रम की भूमिका के लिये तैयार किया जा रहा था।

गांधी ने आगे कहा- पता नहीं लेकिन मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट गिल को नंबर 3 पर उतार सकता है क्योंकि जब हमने उस पर गौर किया था, तो तब उन्होंने वेस्टइंडीज A के खिलाफ मध्यक्रम में खेलते हुए उन्होंने दोहरा शतक लगाया था।

उन्होंने कहा- इसके अलावा वह टेस्ट मैचों में पारी की शुरुआत कर चुके हैं और नंबर तीन पर वह नई गेंद को भी अच्छी तरह से खेल सकते हैं। अजिंक्य रहाणे मुख्य रूप से नंबर 5 पर बैटिंग करते थे, लेकिन पूरी संभावना है कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा इस नंबर पर ऋषभ पंत को उतार सकते हैं, जबकि हनुमा विहारी छठे नंबर पर उतरेंगे।

देश के लिए शुभ नहीं है पाकिस्‍तान, चीन और श्रीलंका का ट्रेंगल, बढ़ी भारत की चिंता

मोहाली में खेला जाने वाले पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का 100वां टेस्ट होगा। 100 टेस्ट खेलने वाले कोहली दुनिया के 71वें और भारत के 11वें खिलाड़ी बनेंगे। विराट ने पिछले दो साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है, ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि वो श्रीलंका के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाएंगे।

Exit mobile version