मीरजापुर के मड़िहान थाना अंतर्गत राजगढ़ चौकी क्षेत्र के अलग-अलग गांव में रविवार को तेज गरज-चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई जबकि एक वृद्ध व अधेड़ गंभीर रूप से झुलस गए।
निकरिका गांव निवासी प्रीति (18) पुत्री रामप्रवेश खटखरिया गांव में एक किसान के यहां मिर्च तोड़ने गई थी। तभी तेज गरज-चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती गंभीर रूप से झुलस गई।
जानकारी होते ही स्वजन घायल युवती को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र राजगढ़ लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं,आकाशीय बिजली गिरने से सेमरा बरहो ग्राम पंचायत के मड़ईपुर गांव निवासी लक्ष्मण (55) पुत्र स्व. सीताराम गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं खोराडीह ग्राम पंचायत के लतरिहवा गांव निवासी कुंती देवी (65) पत्नी बसु घर में बैठी थी कि अचानक गिरी आकाशीय बिजली से झुलस गई। उ
सी दौरान उसी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मोहन कोल की एक गाय व एक भैंस की मौत हो गई।