मीरजापुर। पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत हुरूआ गांव के समीप रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन (Train) की चपेट में आने से एक बालिका की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, लच्छापट्टी थाना देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के लच्छापट्टी गांव निवासी सुरेंद्र कुमार की पुत्री शिवानी (6) अपने मौसी के घर रामनगर सीकरी आई थी। सोमवार को मौसी के घर से मामा प्रदीप एवं मौसी सुनीता के साथ मामा के घर हुरूआ जा रही थी। हुरूआ गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन में चपेट में आने से बालिका की मौके पर मौत हो गई।
प्रदीप कुमार ने बताया रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक दोनों तरफ से ट्रेन आ गई और शिवानी मेल गाड़ी की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन पुलिस के सूचना दिए बगैर ही शव का संस्कार भी कर दिए।