न्यूयॉर्क। दो साल से लापता (Missing Girl) एक 6 साल की बच्ची को बरामद कर लिया गया है। बच्ची (Missing Girl) एक घर में सीढ़ियों के नीचे बने तहखाने (Basement) से मिली है। आरोप है कि बच्ची की कस्टडी हासिल करने में विफल रहने वाले उसके पैरेंट्स (Parents) ने ही उसका अपहरण (Kidnapped) किया था।
‘डेली मेल’ में छपी खबर के मुताबिक, ये मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित Saugerties शहर का है। यहां जुलाई 2019 में लापता हुई पैसली शुल्ट्स (Paislee Shultis) नाम की 6 साल की एक बच्ची को पुलिस ने उसके ही पैरेंट्स के घर से बरामद कर लिया है। पैसली जब घर से गायब हुई थी तब उसकी उम्र 4 साल थी, अब वह 2 साल बाद मिली है।
बच्ची घर में सीढ़ी के नीचे बने तहखाने से मिली है। पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने उसे गुप्त तहखाने से बरामद किया है। Saugerties Police ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी, जिसके बाद इस ठिकाने पर छापा मारा गया।
लापता कैंटीन संचालक का मिला शव
काफी देर खोजबीन करने के बाद बेसमेंट की ओर जाने वाली सीढ़ियों के नीचे उनका ध्यान गया। सीढ़ियों के बीच उन्हें तहखानानुमा एक कमरा दिखाई दिया। जब इसमें लाइट से देखा गया तो वहां कंबल नजर आया, जांच टीम ने जब उसको हटाया तो वहां बच्ची मिली। मेडिकल जांच में बच्ची ठीक पाई गई, जिसके बाद उसे उसके कानूनी अभिभावक को सौंप दिया गया।
गौरतलब है कि जिस घर से पुलिस ने बच्ची का खोजा है, उस घर में वो पहले भी गए थे। लेकिन तब वहां मौजूद लोगों ने बच्ची के वहां होने का इनकार किया था। हालांकि, अब कमरे से बच्ची को बरामद करने के बाद उसके अपहरणकर्ता माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
3 साल की लापता मासूम का नदी में मिला शव
मामले में 33 साल की किम्बर्ली कूपर और उसके पार्टनर किर्क शुल्ट्स (32) जूनियर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पैसली की कस्टडी हासिल करने में विफल रहने वाले उसके माता-पिता किम्बर्ली और किर्क ने ही उसका अपहरण किया था। उन्होंने ही दो सालों तक पैसली को दुनिया से अलग-थलग रखा।